1 / 6Ajay Devgn Singham Again: अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' और फिल्म एक नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। 2 / 6देवगन ने एक दिन पहले ही पुष्टि की थी कि फिल्मकार रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित ‘सिंघम’ की कड़ी की तीसरी फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नहीं आएगी। 3 / 6देवगन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्टर के साथ यह जानकारी दी, 'सिंघम अगेन' अजय देवगन की 'सिंघम' सीरीज़ की तीसरी फ़िल्म है, जिसकी शुरुआत 2011 में 'सिंघम' से हुई थी। 4 / 6उसके बाद 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' आई थी। यह फिल्म रोहित शेट्टी की पुलिस बल पर आधारित फिल्मों में पांचवीं हैं। 5 / 6इनमें रणवीर सिंह की 'सिम्बा' (2018) और अक्षय कुमार अभिनीत 'सूर्यवंशी' (2021) भी शामिल हैं।6 / 6'सिंघम अगेन' के कलाकारों में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और श्वेता तिवारी के साथ-साथ अर्जुन कपूर भी शामिल हैं। अर्जुन कपूर नकारात्मक किरदार में दिखाई देंगे।