1 / 7बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी शॉर्ट फिल्म 'मोह' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के हाल ही में अदा मुंबई के जुहू में मीडिया से भी रूबरू हुईं है।2 / 7इस फिल्म में अदा एक डिप्रेशन से जूज रही लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी।3 / 7इसी फिल्म से अदा डिजिटल डेब्यू भी करने जा रही हैं, उनकी इस फिल्म का निर्देशन केविन कैलाश और कबीर थापर कर रहे हैं।4 / 7अदा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' से डेब्यू किया था।5 / 7इसके बाद अदा बॉलीवुड की 'हम हैं राही कार के' और 'हंसी तो फंसी' जैसी कई फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।6 / 7आखिर बार अदा फिल्म 'कमांडो 2' में विद्युत जमवाल के साथ लीड रोल में नजर आईं थी।7 / 7वर्क फ्रंट की बात करें तो अदा जल्द ही 'Bypass Road' में नजर आएंगी।