1 / 8शमा सिंकदर एक अभिनेत्री हैं। शमा सिकंदर का जन्म 4 अगस्त 1981 को मकराना, राजस्थान में हुआ था।2 / 8शमा सिंकदर क्रिसमस के मौके पर सैंटा क्लॉज की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।3 / 8इन तस्वीरों में शमा सिंकदर सैंटा क्लॉज बन जिम में पोल डांस करते नजर आ रही है। 4 / 8शमा सिंकदर का ग्लैमरस सैंटा क्लॉज लुक फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है।5 / 8अक्सर सोशल मीडिया पर शमा सिकंदर अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटोज की वजह से चर्चा में रहती हैं।6 / 8शमा सिकंदर ने अपने अभिनय की शुरुआत 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अगन’ से की थी।7 / 8शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 8 / 8शमा सिकंदर के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।