1 / 8सुष्मिता सेन ने डिजिटल डेब्यू वेबसीरीज आर्या से किया है, ये वेबसीरीज आज रिलीज हो गई है।2 / 8सुष्मिता सेन आर्या सरीन का रोल प्ले कर रही हैं, जिसका एक खुशहाल परिवार होता है, पति ( चंद्रचूर सिंह ) दवाइयों का कारोबार करते हैं, दोनों के तीन बच्चे होते हैं3 / 8 अचानक कहानी में ट्विस्ट आ जाता है. आर्या के पति की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है, ऐसे में बच्चों आदि की हर तरह की जिम्मेदारी आर्या पर आ जाती है4 / 8दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए आर्या खुद को शेरनी की तरह तैयार करती है, वह दुश्मनों के साथ इस मुकाबले में जीतती है कि नहीं, इसके लिए बेवसीरीज को देखना होगा5 / 8लंबे समय बाद सुष्मिता सेन ने 'आर्या' से दमदार के साथ वापसी की है, सुष्मिता सेन का किरदार हर किसी का दिल जीतता दिखाई दे रहा है6 / 8 सस्पेंस के साथ थ्रिलर और पारिवारिक ड्रामा का जो मसाला निर्देशन ने परोसा है वो बेहतरीन है7 / 8 'आर्या' में एलेक्स का किरदार भी आपका काफी ध्यान खींचेगा8 / 8कुल मिलाकर 'आर्या' सीरीज आपका मनोरंजन करेगी