1 / 6आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर नुपुर शिखरे संग फोटो शेयर की है।2 / 6इरा खान और नुपुर शिखरे इस फोटो में गार्डन में बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।3 / 6इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी 3 जनवरी 2024 को होने जा रही है।4 / 6नुपुर शिखरे और इरा खान अक्सर सोशल मीडिया पर साथ-साथ नजर आते हैं।5 / 6इरा खान के वेलकम के लिए नुपुर का धर सज चुका है, आमिर की बेटी की शादी की तैयारियां जोरो से चल रही है।6 / 6नुपुर शिखरे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका घर फूलों से सजा हुआ है।