1 / 9सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 का ट्रेलर बृहस्पतिवार को रिलीज हो गया है। 2 / 91.31 मिनट के इस टीजर की शुरुआत लोगों के मोबाइल हवा में उड़ने से होती है। धीरे-धीरे पूरी दुनिया के लोगों के हाथों से मोबाइल हवा में उड़ जाते हैं। हवा में जाने के बाद यह मोबाइल एक खतरनाक पक्षी का रूप ले लेते हैं।3 / 9शंकर की निर्देशित इस फिल्म में दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जबर्दस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। 4 / 9 दुनिया में एक तबाही डॉक्टर रिचर्ड (अक्षय कुमार) आ गई है। इसके लिए डॉ. वसीगरन (रजनीकांत) फिर से चिट्टी (रजनीकांत) को जिंदा करेंगे।5 / 9 2.0 चिट्टी को दोबारा बनाए जाने से शुरू होगी। टीजर यह जाहिर हो रहा है फिल्म में चिट्टी एक बार फिर से दुनिया में लाया जाएगा। 6 / 9 इसके बाद डॉ. वसीगरन के ऑफिस में एक मीटिंग होती है, जिसमें इस तबाही से बचने का उपाय पूछा जाता है। मीटिंग में यह फैसला होता है इससे निपटना है तो सबसे ताकतवर रोबोट चिट्टी को दोबारा जिंदा करना होगा।7 / 9इस फिल्म में संगीत एआर रहमान का है। टीजर में सुनाई दे रही बैक ग्राउंड म्यूजिक से ही रहमान फिल्म के संगीत को लेकर उत्सुकता जगती है।8 / 9रोबोट की सिक्वल 2.0 इस साल 29 नवंबर को रिलीज होगी।9 / 9रजनीकांत, अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में एमी जैक्शन, सुधांशु पांडेय, आदिल हुसैन, रियाज खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं।