अक्षय कुमार ने बेटे आरव के जन्मदिन पर ऐसे किया विश, सामने आईं तस्वीरें
By ललित कुमार | Updated: September 15, 2018 17:30 IST2018-09-15T16:26:35+5:302018-09-15T17:30:39+5:30

अक्षय कुमार के बेटे आरव का आज जन्मदिन है और इस मौके अपर अक्षय ने अपने बेटे एकदम अलग अंदाज में विश किया है।

जी हाँ आज बेटे के जन्मदिन पर अक्षय ने ट्विटर पर अपने बेटे के साथ तस्वीर को ट्वीट करके विश किया है।

ट्वीट करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है, "मुझसे लंबा, मुझसे स्मार्ट, मुझसे अच्छा। मैं तुम्हारे लिए दुवाएं करता हूं और हमेशा तुम्हारे साथ मेरी दुवाएं रहेंगी "।

इस मौके पर अक्षय के बेटे की कुछ अनदेखी तस्वीरें देख सकतें हैं।

अक्षय के फैंस भी बेटे अराव को जल्द ही फिल्मों में एक्टिंग करते हुए देखना चाहते हैं।

बता दें आरव ने जुहू स्थित एकॉले मोंडिअले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है।

आरव ने कुडो ओकिनावा और गुजो रयू कराटे डो में 'फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट' हासिल किया है।

इस तस्वीर में आरव को पीएम मोदी के साथ देख सकतें हैं।

आरव आगे पढ़ने के लिए लंदन जाने की तैयारी कर रहे हैं।

















