Mahindra Marazzo: शानदार लुक के साथ भारत में हुई लॉन्च, सात कलर ऑप्शन होंगे उपलब्ध

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 3, 2018 05:03 PM2018-09-03T17:03:39+5:302018-09-03T17:03:39+5:30

Next

लंबे इंतज़ार के बाद Mahindra Marazzo ने भारतीय बाज़ार में दस्तक दे दी है। Mahindra Marazzo एक मल्टी-परपस व्हीकल (MPV) है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 13.95 लाख रुपये के बीच रखी हुई है।

Mahindra Marazzo के सभी वेरिएंट्स में नया 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगाया गया है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये इंजन 121 बीएचपी का पावर और 300Nm का टॉर्क देता है।

Mahindra Marazzo चार ट्रिम - M2, M4, M6 और M8 में उपलब्ध होगी और इसका मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga और Toyota Innova Crysta से होगा।

कंपनी के दावे के मुताबिक Mahindra Marazzo 17.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। कंपनी इसके पेट्रोल वर्जन को बाद में लॉन्च कर सकती है।

Mahindra Marazzo में क्रोम-टूथ्ड ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, स्कल्पटेड बोनट, बड़ा बंपर, स्प्लिट रेडिएटर एयर-इनटेक और नया फॉग लैंप लगाया गया है।

Mahindra Marazzo सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसे मैरीनर मरून, शिमरिंग सिल्वर, एक्वा मैरीन, ओशिएनिक ब्लैक, आइसबर्ग व्हाइट और पोसेडियॉन पर्पल नाम दिया गया है।

कार में सराउंड कूल टेक्नोलॉजी, थ्री-रो एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra Marazzo में पैसेंजर सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा जाता है। कार में डुअल-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग कैंमरा और सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।