Pics: शानदार लुक्स और बेहतर परफॉरमेंस के साथ CUV Ford FreeStyle लॉन्च

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 27, 2018 10:31 AM2018-04-27T10:31:02+5:302018-04-27T10:31:02+5:30

Next

Ford India ने देश की पहली कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल (CUV) Ford FreeStyle को लंबे इंतज़ार के बाद लॉन्च कर दिया है।

Ford FreeStyle के बेस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.09 लाख रुपये रखी गई है।

कार के पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 95 बीएचपी का पावर और 120Nm का टॉर्क देता है।

वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर, 4 सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 99 बीएचपी का पावर और 215Nm का टॉर्क देता है।

इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। फिलहाल, ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध नहीं है।

Ford FreeStyle चार ट्रिम में उपलब्ध है जिसे Ambiente, Trend, Titanium और Titanium+ नाम दिया गया है।

कार में अंडर बॉडी क्लैडिंग साइड बॉडी क्लैडिंग और सिल्वर रूफ इत्यादि लगाया गया है।