Auto Expo 2018: भारत में Toyota ने लॉन्च की Alphard, देखें तस्वीरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 7, 2018 16:55 IST2018-02-07T16:48:55+5:302018-02-07T16:55:16+5:30

Alphard एमपीवी, कंपनी का प्रीमियम सवारी वाहन होगा।

इसे खास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें एक हाई-एंड कार की तलाश है।

इसकी कीमत इसे फॉर्च्यूनर से भी महंगा बनाती है।

शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसकी क्षमता बेहद अच्छी है।

इसमें दिए जाने वाले फ़ीचर और उच्च स्तर की सुविधा व लग्ज़री ही इस एमपीवी की यूएसपी है।

बता दें कि टोयोटा को भारत में सबसे ज़्यादा सवारी वाहन बेचने वाले ब्रांड के तौर पर पहचाना जाता है।

















