पेट्रोल भराते वक्त अगर इन 5 छोटी-छोटी बातों का रख लेंगे खयाल तो बढ़ जाएगी गाड़ी की उम्र

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: October 9, 2018 01:33 PM2018-10-09T13:33:54+5:302018-10-09T13:33:54+5:30

Next

इससे होता ये है कि पेट्रोल टैंक में ज्यादा हवा नहीं एकत्रित हो पाती है। खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने से हवा की वजह से पेट्रोल की मात्रा कम हो जाती है।

अगर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते वक्त मीटर बार-बार रुक रहा है तो समझ लीजिए कि कुछ तो दिक्कत है। इसलिए इस तरह के पेट्रोल पंप से तेल भरवाने की जगह किसी और पेट्रोल पंप का चुनाव कीजिए।

पेट्रोल भरवाते वक्त हमेशा ये देखे कि पेट्रोल पंप मीटर पे जीरो दिख रहा हो। क्योंकि कई बार क्या होता है कि पेट्रोल भरवाते वक्त पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन ग्राहकों को बातों में लगाकर टांका मार देते हैं।

पेट्रोल भराते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि मीटर तेजी से ना भागे। मीटर के भागने की गति आमतौर पर 3 से शुरू होती है। इससे ज्यादा ज्यादा गति से मीटर भाग रहा है तो कुछ गड़बड़ है।

कार भराते वक्त अपनी कार का ध्यान रखने के बजाय मीटर का ध्यान रखें। आमतौर कार सवार नीचे उतर कार के उस हिस्से पर जाकर खड़े हो जाते हैं जहां टंकी होती है।