कल्याणी, 23 फरवरी टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (ट्राउ) आई लीग फुटबॉल में बुधवार को जब इंडियन एरोज से खेलेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा ।
ट्राउ को पिछले मैच में गोकुलम एफसी ने 3 . 1 से हराया था । अब वह आठ मैचों में दस अंक लेकर छठे स्थान पर है ।
इम्फाल की टीम इंडियन एरोज के खिलाफ अंक गंवा नहीं सकती क्योंकि ड्रॉ या हार से वह अंकतालिका में निचले हाफ में आ जायेगी ।
इसके मुख्य कोच नंदकुमार ने कहा ,‘‘ पिछली हार से हमने सबक ले लिया है । हमें पूरे दमखम के साथ खेलना होगा और सहज गलतियां करने से बचना होगा ।’’
इंडियन एरोज को भी पिछले मैच में गोकुलम केरल ने 4 . 0 से मात दी थी । उसके नौ मैचों में चार अंक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।