लाइव न्यूज़ :

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स की पारी को 120 रन पर समेटा

By भाषा | Updated: April 21, 2021 17:40 IST

Open in App

चेन्नई, 21 अप्रैल गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में बुधवार को पंजाब किंग्स की पारी को 19.4 ओवर में महज 120 रन पर रोक दिया।

पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन खुरदुरी पिच पर टीम शुरू से ही रन बनाने के लिए जूझती दिखी। अभिषेक शर्मा (चार ओवर में 24 रन पर दो विकेट) और राशिद खान (चार ओवर में 17 रन पर एक विकेट) की फिरकी गेंदबाजी का पंजाब के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था तो वहीं तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी धीमी गेंदों के शानदार मिश्रण से चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल (22), शाहरूख खान (22) और अनुभवी क्रिस गेल (15) संक्षिप्त शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

इस मैच के लिए पंजाब ने तीन बदलाव करते हुए फैबियन एलेन, मोइजेस हेनरिक्स और मुरुगन अश्विन को अपने अंतिम 11 में शामिल किया तो वहीं हैदराबाद की टीम में केन विलियम्सन की वापसी के के साथ जबकि केदार जाधव और सिद्धार्थ (27 रन पर एक विकेट) को भी मौका मिला है।

पहले ओवर में ही अभिषेक शर्मा की गेंद पर राशिद खान ने मयंक अग्रवाल का कैच टपका दिया। उन्होंने तीसरे ओवर में खलील अहमद की गेंद पर टीम का पहला चौका लगाया लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अगले ओवर में राहुल (04) को चलता कर दिया। सत्र का पहला मैच खेल रहे जाधव ने उनका कैच पकड़ा।

पावरप्ले में पंजाब की टीम एक विकेट पर महज 32 रन बना सकी। सातवें ओवर में क्रिस गेल ने खलील की गेंद पर चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद ने मयंक का शानदार कैच पकड़कर पहले ओवर में की गयी गलती को सुधारा। उन्होंने 25 गेंद में दो चौको की मदद से 22 रन बनाये। अगले ओवर की पहली गेंद वार्नर ने निकोलस पूरन को स्ट्राइक मिलने से पहले ही सीधे विकेट पर किये थ्रो से रन आउट किया।

नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये राशिद खान ने क्रिस गेल को पगबाधा कर 17 गेंद में 15 रन की उनकी पारी को खत्म किया। पंजाब की टीम शुरुआती 10 ओवरों में चार विकेट पर 53 रन ही बना सकी थी जिस दौरान सिर्फ पांच चौके ही लगे थे।

दीपक हुड्डा (13) ने राशिद के खिलाफ रिवर्स स्वीप पर चौका लगाया लेकिन 12वें ओवर में अभिषेक की गेंद पर पगबाधा हो गये। उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस का सहारा लिया लेकिन अंपायर्स कॉल के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

शाररूख खान ने 14वें ओवर में अभिषेक की गेंद पर पहला छक्का लगाया जिससे पहली बार टीम का रन रेट छह से ऊपर पहुंचा। इसी ओवर में हालांकि बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में हेनरिक्स (14) क्रीज से बाहर निकले और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ ने गिल्लियां बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

शाहरुख ने सिद्धार्थ कौल के खिलाफ फ्री हिट पर अपना और टीम का दूसरा छक्का जड़ा। पंजाब ने 17वें ओवर की दूसरी गेद पर 100 रन पूरे किये। इस ओवर की चौथी गेंद पर खलील अहमद ने फैबियन एलन (06) को पवेलियन की राह दिखायी।

तेजी से रन बनाने की कोशिश में शाहरूख खलील की गेंद पर बाउंड्री पर खड़े अभिषेक को कैच थमा बैठे। उन्होंने 17 गेंद में 22 रन बनाये।

आखिरी ओवर में विजय शंकर ने मोहम्मद शमी को रन आउट कर पंजाब की पारी को 120 रन पर समेट दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार में कुशवाहा की आरएलएम में फूट पड़ी, 3 विधायक भाजपा के संपर्क में

भारतविदेश मंत्रालय ने ललित मोदी-माल्या वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी, प्रत्यर्पण प्रयासों को दोहराया

क्राइम अलर्टमध्य प्रदेश: 3 कैदियों ने तोड़ी जेल, जेल में लगे 8 में से 4 सीसी टीवी कैमरा बंद, चाबी देने वाला गेट प्रहरी निलंबित

क्राइम अलर्ट10 साल पहले शादी, 2 बच्चे, पत्नी के चरित्र पर शक और पति ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, बच्चों के साथ फरार

भारतआमची मुंबई: सुरक्षा अब शहर का नया सामाजिक बुनियादी ढांचा

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!