लाइव न्यूज़ :

Sports Top Headlines: महिला हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की उम्मीद बरकरार, पढ़ें बड़ी खेल खबरें

By विनीत कुमार | Updated: July 30, 2018 07:37 IST

खेल की किन खबरों ने रविवार (29 जुलाई) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

Open in App

नई दिल्ली, 30 जुलाई: भारत ने अमेरिका को ड्रॉ पर रोकते हुए महिला हॉकी वर्ल्ड कप-2018 के क्वॉर्टर फाइनल की रेस में खुद को बरकरार रखा है। भारत ने पूल-बी के बेहद अहम मैच में रविवार को अमेरिका को 1-1 से बराबरी पर रोका। इस मैच में अमेरिका की ओर से एक गोल मैरगॉक्स पाओलिनो ने 11वें मिनट में किया। वहीं, भारत के लिए गोल कप्तान रानी रामपाल ने 31वें मिनट में दागा। (पूरी खबर पढ़ें)

दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में श्रीलंका को हराया

दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 5 विकेट से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रबादा और तबरेज शम्सी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 193 के स्कोर पर समेट दिया। फिर जेपी डुमिनी (53) के नाबाद अर्धशतक, और क्विंटन डि कॉक (47) और फाफ डु प्लेसिस (47) की शानदार बैटिंग की बदौलत जीत का लक्ष्य 31 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। (पूरी खबर पढ़ें)

आज से बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकीं पीवी सिंधु सोमवार को जब शुरू होने वाली प्रतिष्ठित विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेगी तो उनकी निगाहें बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में हारने का मिथक तोड़ने और अपने पदक का रंग बेहतर करने पर लगी होंगी।  सिंधु का विश्व चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने 2013 और 2014 में कांस्य पदक जबकि पिछले साल रजत पदक हासिल किया था। (पूरी खबर पढ़ें)

बजरंग, पिंकी ने यासर दोगु में जीता गोल्ड

बजरंग पूनिया ने तुर्की के इस्ताम्बुल में यासर दोगु अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता जबकि संदीप तोमर को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत ने इस प्रतियोगिता में दस पदक जीते जिसमें सात पदक महिलाओं ने हासिल किये। महिलाओं के वर्ग में पिंकी स्वर्ण पदक जीतने वाली एकमात्र पहलवान रही। उन्होंने 55 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में उक्रेन की ओल्गा शानिडर को 6-3 से हराया लेकिन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने निराश किया। (पूरी खबर पढ़ें)

कपिल देव 24 साल बाद फिर खेलेंगे भारत के लिए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और देश को क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव एक बार फिर 'मैदान' पर वापसी करने जा रहे हैं। कपिल हालांकि इस बार क्रिकेट में नहीं, बल्कि गोल्फ में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। कपिल 59 साल के हैं और उन्हें 2018 एशिया पैसिफिक सिनियर्स टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है। (पूरी खबर पढ़ें)

बैडमिंटन: सौरभ वर्मा बने रूसी ओपन के चैम्पियन

पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा ने 75000 डॉलर इनामी रूस ओपन टूर सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जापान के कोकी वतानाबे के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके इस सत्र का अपना पहला खिताब जीता। चोटों से उबरकर वापसी करने वाले इस 25 वर्षीय भारतीय ने स्पोर्ट हॉल ओलंपिक में एक घंटे तक चले फाइनल में विश्व में 119वें नंबर के वतानाबे को 19-21, 21-12, 21-17 से हराया। (पूरी खबर पढ़ें)

टॅग्स :खेलकपिल देवपीवी सिंधुसाइना नेहवालसाक्षी मलिक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदेश की पहली इंडियन पिकल बॉल लीग का शुभारंभ, 6 टीमें कर रही हैं प्रतिभाग, सीएम ने रेखा गुप्ता ने ट्रॉफी का किया अनावरण

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

भारतभारत की महिला टीम ने लगातार दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप खिताब जीता, पीएम मोदी ने शुभकामनाएं भेजीं

भारतWorld Boxing Cup 2025: मीनाक्षी हुड्डा, प्रीति पवार ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स जीते गोल्ड मेडल

क्रिकेटगिराया जाएगा दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, बनेगी 102 एकड़ की स्पोर्ट्स सिटी

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास