बैडमिंटन: सौरभ वर्मा बने चैम्पियन, रूसी ओपन खिताब पर किया कब्जा

By भाषा | Published: July 29, 2018 01:01 PM2018-07-29T13:01:37+5:302018-07-29T13:04:33+5:30

सौरभ वर्मा पहले गेम में शुरू से ही वतानाबे से पिछड़ गये थे। जापानी खिलाड़ी ने 2-0 से शुरुआत की।

saurabh verma wins russian open 2018 title rohan kapoor and kuhoo garg finish runners up | बैडमिंटन: सौरभ वर्मा बने चैम्पियन, रूसी ओपन खिताब पर किया कब्जा

सौरभ वर्मा बने चैम्पियन

<p>व्लाडीवोस्टक (रूस), 29 जुलाई: पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा ने 75000 डॉलर इनामी रूस ओपन टूर सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जापान के कोकी वतानाबे के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके इस सत्र का अपना पहला खिताब जीता। चोटों से उबरकर वापसी करने वाले इस 25 वर्षीय भारतीय ने स्पोर्ट हॉल ओलंपिक में एक घंटे तक चले फाइनल में विश्व में 119वें नंबर के वतानाबे को 19-21, 21-12, 21-17 से हराया।

मिश्रित युगल में हालांकि रोहन कपूर और कुहू गर्ग की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को फाइनल में रूस के व्लादीमीर इवानोव और कोरिया की मिन कियुंग किम के हाथों 19-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

सौरभ पहले गेम में शुरू से ही वतानाबे से पिछड़ गये थे। जापानी खिलाड़ी ने 2-0 से शुरुआत की और इंटरवल तक वह 11-5 से आगे थे। भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करके स्कोर 11-12 किया लेकिन वतानाबे जल्द ही 18-13 से बढ़त बना गये। 

दूसरे गेम में सौरभ ने अपनी गलतियों में कटौती की ओर 7-3 से बढ़त बना ली। वह ब्रेक तक 11-6 से आगे थे। इसके बाद भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और दूसरा गेम जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया। 

निर्णायक मुकाबले में वतानाबे ने शुरू में 9-3 से बढ़त बनायी और वह इंटरवल तक 11-7 से आगे थे। लेकिन सौरभ ने जज्बा दिखाया और जल्द ही स्कोर 15-15 से बराबर कर दिया। जब स्कोर 17-17 पर था तब सौरभ ने लगातार चार अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: saurabh verma wins russian open 2018 title rohan kapoor and kuhoo garg finish runners up

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे