नई दिल्ली, 3 मई: आईपीएल-2018 का धमाल जारी है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर खुद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है। वहीं, आज चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला मैच भी अहम है। खासकर, केकेआर जरूर जीत से प्लेऑफ के और करीब पहुंचना चाहेगी ताकि आखिरी मैचों में वह रन रेट या किसी और होनी-अनहोनी में न फंसे। पढ़िए, खेल जगत की बड़ी खबरें..एक साथ
DD Vs RR में किसने मारी बाजी
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 32वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हरा दिया। बारिश से प्रभावित 18 ओवर के मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाए, इसके बाद खेल को बारिश के कारण दोबारा रोकना पड़ा। इसके बाद राजस्थान को 12 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला और रॉयल्स की टीम 12 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन ही बना सकी। इस जीत के दिल्ली की टीम के नौ मैचों में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं (पूरी खबर पढ़ें)
आईपीएल में आज KKR और चेन्नई आमने-सामने
आईपीएल के 33वें मुकाबले में आज केकेआर और चेन्नई की टीमें आमने-सामने होंगी। चेन्नई के 8 मैचों से 12 अंक हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है। वहीं, केकेआर के 8 मैचों से 8 अंक हैं। अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए उसे अभी और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 8 बजे से खेलना है। (आज के मैच में कौन बनेगा बाजीगर)
ICC वनडे रैंकिंग: भारत दूसरे नंबर पर फिसला
टीम इंडिया को हटाकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी के सलाना वनडे रैकिंग अपडेट के बाद टॉप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। जनवरी-2013 के बाद यह पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम टॉप पर पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया में 2015 में हुए वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद से इंग्लैंड की टीम का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा है। इंग्लैंड के 125 रेटिंग प्वाइंट हैं वहीं, विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के 122 रेटिंग प्वाइंट हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
सुनीता लाकड़ा को महिला टीम की कमान
दक्षिण कोरिया के डोंगाई सिटी में 13 मई से शुरू हो रहे एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान अनुभवी डिफेंडर सुनीता लाकड़ा संभालेंगी। टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम में नियमित कप्तान रानी रामपाल को नहीं चुना गया है। उन्हें आराम दिया गया है। गोलकीपर सविता टीम की उप-कप्तान होंगी। भारतीय टीम 13 मई से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। एक दिन पहले ही मंगलवार को स्रिजार्ड मारजेन को पुरुष टीम के कोच पद से हटाकर महिला टीम की कमान सौंपी गई है। (पूरी खबर पढ़ें)
मलिंगा का इंटरनेशनल करियर खतरे में!
आईपीएल के लिए भारत में मौजूद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का इंटरनेशनल करियर खतरे में आ गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने 34 साल के मलिंगा से कहा है कि अगर वह राष्ट्रीय टीम में वापसी चाहते हैं तो अपने देश लौटकर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लें। मलिंगा ने आखिरी बार श्रीलंका के लिए पिछले साल अगस्त-सितंबर में खेला था। तब उन्हें भारत के खिलाफ श्रीलंका में खेले गए सीरीज में मौका दिया गया था। हालांकि, इसके बाद से यूएई, भारत, बांग्लादेश दौरे सहित निदाहास ट्रॉफी में मौका नहीं मिला। (पूरी खबर पढ़ें)