चेन्नई, 11 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतिश राणा और राहुल त्रिपाठी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया।
राणा ने 56 गेंद में 80 रन बनाये जिसमें नौ चौके और चार छक्के जड़े थे जबकि त्रिपाठी ने 29 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 53 रन की पारी खेली।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिये मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो दो विकेट चटकाये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।