लाइव न्यूज़ :

अत्याधिक कार्यभार में अदद आलराउंडर तैयार करना मुश्किल : लक्ष्मण

By भाषा | Updated: April 22, 2021 15:53 IST

Open in App

कोलकाता, 22 अप्रैल पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ​कपिल देव जैसा अदद आलराउंडर नहीं तैयार कर पाने के लिये देश के खिलाड़ियों पर अत्याधि​क कार्यभार को जिम्मेदार ठहराया।

हार्दिक पंड्या जैसे खि​लाड़ियों की तुलना देश के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव से की जाती रही है।

लक्ष्मण ने एक पुस्तक के यूट्यूब पर विमोचन के दौरान कहा, ''एक आलराउंडर की भूमिका निभाना बेहद मुश्किल होती है। कपिल पाजी ऐसे थे जो विकेट ले सकते थे और रन भी बना सकते थे। वह भारत के वास्तवि​क मैच विजेता थे। लेकिन वर्तमान समय में बहुत अधिक कार्यभार होने के कारण अदद आलराउंडर तैयार करना बेहद मुश्किल है।''

लक्ष्मण ने हार्दिक का नाम लिये बिना कहा, ''कुछ खिलाड़ी थोड़ी झलक दिखाते हैं क्योंकि वे दोनों कौशल पर काफी ध्यान देते हैं लेकिन आखिर में अत्याधिक कार्यभार और भारतीय टीम की तीनों प्रारूपों में व्यस्तता के कारण इस कौशल को बनाये रखना बहुत मुश्किल होता है।''

उन्होंने कहा, ''वह खिलाड़ी​ जिसके पास अदद आलराउंडर बनने की क्षमता है दुर्भाग्य से चोटिल हो जाता है और उसे केवल बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने को लेकर फैसला करना होता है।''

पीठ के आपरेशन के कारण लंबे विश्राम के बाद वापसी करने वाले हार्दिक ने यूएई में खेले गये पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के लिये गेंदबाजी नहीं थी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में हार्दिक ने केवल पांच ओवर किये लेकिन वह टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेले थे।

वह इंग्लैंड के खिलाफ भी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेले थे। उन्होंने टी20 श्रृंखला में गेंदबाजी की लेकिन पहले दो वनडे में गेंद नहीं थामी। हार्दिक ने अंतिम वनडे में गेंदबाजी की लेकिन मुंबई इंडियन्स की तरफ से वर्तमान आईपीएल में अभी तक उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है।

लक्ष्मण ने इसके साथ ही कहा कि किसी भी तरह के आलराउंडर की तुलना दिग्गज कपिल से करना सही नहीं है।

उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि कपिल देव केवल एक हो सकता है। यह तुलना खिलाड़ी पर दबाव बनाती है। केवल एक महेंद्र सिंह धोनी या एक सुनील गावस्कर हो सकता है।''

लक्ष्मण ने अक्टूबर—नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत के पहली पसंद के विकेटकीपर के लिये ऋषभ पंत का समर्थन किया।

उन्होंने कहा, ''भारत के पास कई विकल्प हैं। संजू सैमसन अच्छी बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी का कम अनुभव होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई कर रहा है। इसके अलावा इशान किशन है। केएल राहुल ने जब भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मेरा मानना है विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका के लिये ऋषभ पंत को चुना जाना चाहिए। मैं निश्चित तौर पर पंत का समर्थन करूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारबिहार में कुपोषण, 69.4 फीसदी बच्चे शिकार?, बौनेपन की चपेट में 48 फीसदी, जीविका दीदियों ने किया सर्वे, बक्सर में 21,273 गर्भवती महिलाओं में से 2,739 कुपोषित?

पूजा पाठRahu-Ketu Gochar 2026: इन 3 राशियों के लिए अगले 18 महीने रहेंगे भाग्यशाली, राहु-केतु के कारण करियर में सफलता, प्रॉपर्टी बढ़ने की संभावना

भारतपुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित 20000 पुलिसकर्मी तैनात, शराब पीकर गाड़ी चलाने, नियम उल्लंघन और हुड़दंग को रोकने पर विशेष ध्यान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सटी सीमा पर ध्यान

क्रिकेटएमसीजी पर पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे?, पीटरसन और कार्तिक ने लिखा- यह पिच है या मजाक, खेल के साथ नाइंसाफी?

ज़रा हटकेVIDEO: PM मोदी के कार्यक्रम में समोसे को लेकर घमासान, लोगों ने एक-दूसरे को मारे लात-घूंसे

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!