लाइव न्यूज़ :

भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करने को लेकर पूरी तरह तैयार: अनुराग ठाकुर

By विनीत कुमार | Published: December 28, 2022 9:40 AM

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक रोडमैप अगले साल सितंबर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपित समिति के सामने पेश किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देअनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा। सितंबर 2023 में मुंबई में आईओसी के पूर्ण सदस्यों के सामने इस संबंध में एक रोडमैप भी पेश किया जाएगा। अनुराग ठाकुर के अनुसार प्रस्तावित योजना के तहत गुजरात का अहमदाबाद 'मेजबान शहर' होगा।

नई दिल्ली: भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा। सितंबर 2023 में मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपित समिति (आईओसी) के सत्र के दौरान आईओसी के पूर्ण सदस्यों के सामने इस संबंध में एक रोडमैप भी पेश किया जाएगा। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह बात कही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में मंगलवार को ठाकुर ने कहा कि सरकार खेलों की मेजबानी के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की दावेदारी का समर्थन करेगी और गुजरात का अहमदाबाद विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे के साथ 'मेजबान शहर' होगा। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत इससे पहले 1982 के एशियाई खेलों और 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर चुका है और अगला लक्ष्य ग्रीष्मकालीन ओलंपिक है।

'G20 की कर सकते हैं मेजबानी तो फिर ओलंपिक क्यों नहीं'

अनुराग ठाकुर ने कहा, 'अगर भारत इतने बड़े पैमाने पर G20 की मेजबानी कर सकता है तो मुझे यकीन है कि सरकार IOA के साथ देश में ओलंपिक की मेजबानी करने में सक्षम होगी। हम सभी जानते हैं कि 2032 तक स्लॉट बुक हो चुके हैं। लेकिन 2036 से हमें उम्मीदें हैं और मुझे यकीन है कि भारत ओलंपिक के लिए पूरी तरह से तैयारी करेगा और बोली लगाएगा।' 

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है, ठाकुर ने कहा, 'हां, भारत इसके लिए सकारात्मक रूप से बोली लगाने को तैयार है। हमारे लिए 'नहीं' कहने का कोई कारण नहीं है। अगर भारत खेलों को बढ़ावा देने के लिए इतना प्रयास कर रहा है, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम केवल ओलंपिक की मेजबानी ही नहीं करेंगे, हम इसे बड़े पैमाने पर करेंगे। खेलों की मेजबानी करने का यह सही समय है। अगर भारत मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सर्विसेज तक हर क्षेत्र में सुर्खियां बना रहा है तो खेलों में क्यों नहीं? भारत 2036 के ओलंपिक के लिए बोली लगाने पर बहुत गंभीरता से विचार कर रहा है।' 

'आईओए के साथ मिलकर रोडमैप तैयार करेगी सरकार'

ठाकुर ने कहा कि सरकार आईओए के परामर्श से रोडमैप तैयार करेगी, जिसे आईओसी सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'गुजरात ने कई बार ओलंपिक की मेजबानी में रुचि व्यक्त की है। उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर है- होटल, हॉस्टल, एयरपोर्ट और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सब उपलब्ध हैं। वे बोली को लेकर गंभीर हैं। यह गुजरात में ओलंपिक की मेजबानी के लिए राज्य सरकार के घोषणापत्र का भी हिस्सा है।'

टॅग्स :अनुराग ठाकुरओलंपिकIndian Olympic Associationअंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी की पूर्ति", अनुराग ठाकुर ने सीएए शुरू होने पर बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल

भारतHimachal Lok Sabha Elections-Assembly bypoll 2024: 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में करेंगे प्रचार, देखें लिस्ट

अन्य खेलNational Federation Cup: 1100 दिन बाद राष्ट्रीय फेडरेशन कप में जलवा बिखरेंगे चोपड़ा, पेरिस ओलंपिक से पहले भुवनेश्वर में दिखाएंगे जलवा, जानें शेयडूल

अन्य खेलParis 2024 Olympic Games: पेरिस ओलंपिक में दिखेगा जलवा, चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने क्वालीफाई किया, भारतीय महिला और पुरुष ने किया धमाल

भारतTej Pratap Yadav On Narendra Modi: 'पीएम मोदी के कारण जवान शहीद होते हैं', तेजप्रताप यादव का विवादित बयान

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेल2027 Women World Cup: 119 वोट मिले, लो जी नोट कर लो डेट, इस देश में खेला जाएगा 2027 विश्व कप, बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी की संयुक्त दावेदारी को पीछे छोड़ा

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: 2007, 2009, 2012 में नेहरू कप, 2011, 2015, 2021 में सैफ चैम्पियनशिप और 2008 एएफसी में रहे सूत्रधार, देखें 10 रिकॉर्ड

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: पाकिस्तान के खिलाफ पहला गोल, मेसी और रोनाल्डो क्लब में शामिल, 252 मैच और 515 गोल, 6 जून को अलविदा!, जानें उपलब्धि

अन्य खेलSunil Chhetri Retirement: सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, कहा- कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर होगा आखिरी मैच

अन्य खेलFederation Cup 2024: तीन साल बाद यहां के हम सिकंदर!, 82.27 मीटर के साथ स्वर्ण पर कब्जा, कर्नाटक के मनु 82.06 मीटर के साथ रजत जीता, देखें टॉप-5 लिस्ट