लाइव न्यूज़ :

एएफसी चैम्पियंस लीग के दूसरे चरण के मैच में पर्सेपोलिस को चुनौती देना चाहेगा एफसी गोवा

By भाषा | Updated: April 22, 2021 17:37 IST

Open in App

मडगांव, 22 अप्रैल एफसी गोवा की टीम अपने से कहीं मजबूत पर्सेपोलिस एफसी के खिलाफ इतना प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पायी थी लेकिन अब शुक्रवार को यहां एएफसी चैम्पियंस लीग के ग्रुप ई के दूसरे चरण के मैच में उसके पास ईरानी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होगा।

एफसी गोवा पहली बार एएफसी चैम्पियंस लीग में खेल रही है, उसने इसमें अपना अभियान कतर के अल रेयान और संयुक्त अरब अमीरात के अल वाहदा के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलकर किया जो उसके लिये अच्छे नतीजे रहे। लेकिन मंगलवार को उसे पर्सेपोलिस से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा और अब दोनों टीमें तीन दिन अंदर दूसरी बार फिर एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

कप्तान एडु बेडिया ने 14वें मिनट में एफसी गोवा को बढ़त दिला दी थी लेकिन इसके बाद पर्सेपोलिस ने तुरंत ही वापसी करते हुए 18वें और 24वें मिनट में गोल दाग दिये और फिर पूरे मैच में ईरानी टीम का दबदबा रहा जो पिछले सत्र में उप विजेता रही थी।

एक हफ्ते के अंदर तीन मैच खेलने से कुछ खिलाड़ियों को थकान महसूस हो रही है और एफसी गोवा के मुख्य कोच जुआन फेरांडो ने कहा है कि शुक्रवार को कुछ नये खिलाड़ी मैच शुरू करेंगे।

भारतीय टीम के लिये इस शीर्ष स्तर की प्रतिष्ठित लीग में पहला गोल करने वाले बेडिया का शुक्रवार के मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। फेरांडो ने मैच से पहले कहा, ‘‘सभी टीमों के लिये 20 दिन में छह मैच खेलना काफी पेचीदा हो सकता है लेकिन हमारे लिये यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। हमें प्रत्येक मैच से पहले उचित तैयारी की जरूरत है ताकि हम सर्वश्रेष्ठ संभव परिस्थिति में खेल सकें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि अगला मैच मुश्किल होगा लेकिन यह एएफसी चैम्पियंस लीग है और हमसे उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिसमें हमें सुधार करने की जरूरत है। ’’

फिटनेस मुद्दों के बारे में बात करते हुए फेरांडो ने कहा, ‘‘एडु बेडिया का कल मैच में खेलना संदिग्ध है। उन्हें पिछले मैच में चोट लगी थी। यह गंभीर नहीं है लेकिन फिजियो और थेरेपिस्ट उन्हें मैच फिट करने के लिये काम कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पर्सेपोलिस के खिलाफ रणनीति की समीक्षा करेंगे। पिछले मैच में हमने जो प्रदर्शन किया था, हम उससे बेहतर की उम्मीद के साथ मैच में उतरेंगे। बतौर मुख्य कोच मेरा काम मैच के लिये सर्वश्रेष्ठ लाइन अप उतारना है। ’’

वहीं पर्सेपोलिस की टीम लगातार चौथी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी, उसने अल वाहदा के खिलाफ 1-0 की जीत से अभियान शुरू किया और फिर एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अल रेयान को 3-1 से मात दी। इसके बाद एफसी गोवा को हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारबिहार में कुपोषण, 69.4 फीसदी बच्चे शिकार?, बौनेपन की चपेट में 48 फीसदी, जीविका दीदियों ने किया सर्वे, बक्सर में 21,273 गर्भवती महिलाओं में से 2,739 कुपोषित?

पूजा पाठRahu-Ketu Gochar 2026: इन 3 राशियों के लिए अगले 18 महीने रहेंगे भाग्यशाली, राहु-केतु के कारण करियर में सफलता, प्रॉपर्टी बढ़ने की संभावना

भारतपुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित 20000 पुलिसकर्मी तैनात, शराब पीकर गाड़ी चलाने, नियम उल्लंघन और हुड़दंग को रोकने पर विशेष ध्यान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सटी सीमा पर ध्यान

क्रिकेटएमसीजी पर पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे?, पीटरसन और कार्तिक ने लिखा- यह पिच है या मजाक, खेल के साथ नाइंसाफी?

ज़रा हटकेVIDEO: PM मोदी के कार्यक्रम में समोसे को लेकर घमासान, लोगों ने एक-दूसरे को मारे लात-घूंसे

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!