लुईस हैमिल्टन ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए रविवार को एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री जीतकर फार्मूला वन में अपने रिकॉर्ड को 93 जीत तक पहुंचाया। ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरूआत करने वाले हैमिल्टन ने मर्सीडीज टीम के अपने साथी वालटेरी बोटास को 5.7 सेकेंड से पछाड़ा।
रेनो के ड्राइवर डेनियल रिकियार्डो ने तीसरा स्थान हासिल किया। इमोला में 2006 के बाद पहली बार फार्मूला वन का आयोजन हो रहा है। तब दिग्गज ड्राइवर माइकल शुमाकर ने रेस जीती थी। हैमिल्टन ने पिछले सप्ताहांत ही शुमाकर के 91 फार्मूला वन जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था।