Mumbai Rains: देश की आर्थिक नगरी यानी मुंबई में सोमवार की शाम को क्षेत्र में बारिश और धूल भरी आंधी (Dust Storm) आई है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अटल सेतु ब्रिज (Atal Setu Bridge) को लेकर तस्वीर सामने आई है, जहां विपरीत मौसम का वीडियो सामने आया। इस कारण आने-जाने वाले को ब्रिज पर साफ नहीं दिखा और कार चलाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हालांकि, बारिश होने से चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिल रही है।
इससे पहले भारत के उत्तरी क्षेत्र यानी दिल्ली और आसपास के इलाके में भी ऐसी धूल भरी आंधी देखी गई थी। हालांकि, उस दौरान का वक्त था, तो इसमें किसी को कोई हानि नहीं हुई थी।
मुंबई शहर और मुंबई वासियों को कई दिनों की गर्मी और चिलचिलाती तापमान के बाद राहत भरा सुकून मिला, क्योंकि सोमवार (13 मई, 2024) को शहर में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हुई। शहर में लोगों को राहत अनुभव हुआ क्योंकि हल्की बारिश ने शहर का का रुख मोड़ दिया और काले बादलों के साथ आई धूल भरी आंधी मुंबई पर छा गई।