लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र कांग्रेस में असंतोष, मंत्री असलम शेख और विश्वजीत कदम की निष्ठा पर उठाए सवाल, कई नेता ने कहा- सही नहीं

By भाषा | Updated: December 31, 2019 18:47 IST

सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत गठबंधन सरकार में कुल 36 मंत्रियों को शामिल किया गया। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ‘महाराष्ट्र विकास अघाड़ी’ का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार था।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस से अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और सुनील केदार जैसे वरिष्ठ 10 नेताओं को नयी सरकार में जगह मिली है। कुछ खास नेताओं को मंत्रियों के रूप में चुना जाना राज्य कांग्रेस इकाई के एक खेमे को कुछ रास नहीं आया।

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के एक दिन बाद, कांग्रेस खेमे से असंतोष के सुर सुनाई देने लगे हैं। कम से कम एक वरिष्ठ नेता ने यह उम्मीद जतायी कि पार्टी उन वफादारों की भावनाओं का ध्यान रखेगी, जिन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि वे अवसर के हकदार थे।

सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत गठबंधन सरकार में कुल 36 मंत्रियों को शामिल किया गया। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ‘महाराष्ट्र विकास अघाड़ी’ का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार था।

कांग्रेस से अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और सुनील केदार जैसे वरिष्ठ 10 नेताओं को नयी सरकार में जगह मिली है। हालांकि, कुछ खास नेताओं को मंत्रियों के रूप में चुना जाना राज्य कांग्रेस इकाई के एक खेमे को कुछ रास नहीं आया। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को विधायकों असलम शेख और विश्वजीत कदम की निष्ठा पर सवाल उठाए जिन्हें नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।

शेख ने कैबिनेट मंत्री, जबकि कदम ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। पार्टी नेता ने कहा, ‘‘शेख और कदम दोनों इस साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव से पहले कथित तौर पर भाजपा में शामिल होने के इच्छुक थे। उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से भी मुलाकात की थी।

शेख को भाजपा द्वारा टिकट देने का भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, जिसके चलते शेख को वापस कांग्रेस में ही रहना पड़ा।’’ राज्य कांग्रेस के पांच कार्यकारी अध्यक्षों में से एक कदम को शामिल किये जाने से भी कुछ नेता निराश हुए हैं।

इन नेताओं को लगता है कि पश्चिमी महाराष्ट्र के विधायक को पुणे जिले से तीन बार के विधायक और पार्टी के वफादार संग्राम थोप्टे को नजरअंदाज कर तरजीह दी गयी। एक असंतुष्ट नेता ने सवाल खड़ा किया, ‘‘संग्राम थोप्टे को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि तथ्य यह है कि वह कदम से वरिष्ठ हैं?’’

उन्होंने कहा कि तीन बार की विधायक परिणीति शिंदे को भी नये मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई, जबकि उन्हें इसका आश्वासन दिया गया था। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीम खान ने भी पार्टी में असंतोष की बात स्वीकारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि कांग्रेस कोटे से (महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में) मंत्रियों के चयन को लेकर पार्टी में असंतोष है। ऐसी भावना बन रही है कि वफादारों को दरकिनार किया गया है। मुझे उम्मीद है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इसपर जरूर ध्यान देगा।’’

टॅग्स :इंडियाकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिव सेनाउद्धव ठाकरे सरकारउद्धव ठाकरेसोनिया गाँधीमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट