मुंबई: महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक गधे द्वारा एक बुजुर्ग पर हमला करने का एक अजीब मामला सामने आया है। आमतौर पर गधे अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते है लेकिन जारी वीडियो में जिस तरीके से गधे ने बुजुर्ग पर हमला किया, इससे सभी लोग चौंक गए।
वीडियो में देखा जा सकता है वहां आसपास मौजूद लोग बुजुर्ग की मदद के लिए सामने आते है और गधे को वहां से भगाना चाहते है। लेकिन गधा बुढ़े शख्स पर लगातार हमला करता जाता है और वह बुजुर्ग को अपने पैरों से कुचलता रहता है।
वीडियो में यह देखने को मिला
जारी वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक बुजुर्ग एक सड़क की कीनारे से गुजर रहा है और उसके कुछ ही दूरी पर एक गधा खड़ा है। सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिला है कि जैसे ही बुजुर्ग आगे बढ़ता है गधा उसके करीब आता है और उस पर हमला कर देता है।
हमले के कारण बुढ़ा शख्स सड़क पर गिर जाता है जिसके बाद गधा उस पर बार-बार हमला करने लगता है और उसे कुचलने लगता है। गधे के हमले के कारण बुजर्ग कुछ देर के लिए कथित तौर पर बेहोश भी हो जाता है।
क्या है पूरा मामला, कई और केस आ चुके है सामने
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह घटना 7 जुलाई के सुबह करीब 11 बजे कोल्हापुर में हुई है। फुटेज में यह देखा जा सकता है कि कैसे गधे के हमले से बुजुर्ग को बचाने लिए सड़क से गुजर रहे लोग सामने आते है और गधे को वहां से भगाने के लिए कितनी कोशिश करते है। वीडियो के अंत में एक शख्स आता है और एक डंडे के सहारे गधे को वहां से भगाने में कामयाब होता है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोल्हापुर में ऐसी घटना घटी है। इससे पहले भी कथित तौर इसी तरीके की एक और घटना घट चुकी है। इस घटना में भी एक गधे के हमले से 13 लोग घायल हो गए थे। हालांकि इन जानवरों के हमलों के संबंध में अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।