लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस लॉकडाउन: टैंकर ड्राइवरों के हाथों पर जबरन लगा रहे होम क्वारेंटाइन के ठप्पे, पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित

By आनंद शर्मा | Updated: April 4, 2020 18:14 IST

महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस के सख्ती के चलते पिछले 8 दिनों से पेट्रोल डीजल की आपूर्ति प्रभावित हो रही है.

Open in App
ठळक मुद्दे टैंकर चालकों के हाथों पर होम क्वारंटाइन के ठप्पे लगाकर उन्हें गांव में रोककर रखने में स्थानीय संबंधित सरपंचों का भी हाथ होने का आरोपमहाराष्ट्र में लॉकडान 14 अप्रैल तक है, राज्य में अब तक 537 मामले सामने आए हैं जबकि 26 लोगों की मौत की खबर है

नागपुर : कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल सहित अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जहां एक ओर रेलवे स्टाफ जी-जान से काम कर रहा है, वहीं सड़क मार्ग से इन वस्तुओं को पहुंचाने में ट्रक/टैंकर के ड्राइवर भी काफी मेहनत कर रहे हैं. इस सबके बीच, यह जानकारी सामने आई है कि अब पेट्रोल/डीजल के टैंकर चालकों को गांवों में ही अटकाया जा रहा है. इसके लिए उनके हाथों पर जबरन ह्यहोम क्वारेंटाइनह्ण के ठप्पे लगाए जा रहे हैं.

यह सिलसिला पिछले आठ दिनों से जारी है. इससे पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति के लिए ड्राइवर नहीं मिलने से इसकी आपूर्ति नागपुर शहर में प्रभावित हो रहा है. परिणामस्वरूप आगामी दिनों वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल/डीजल शायद ही मिल सके. इसकी शुरूआत भी हो चुकी है और शहर के कुछ पेट्रोल पंपों पर ह्यनो स्टॉकह्ण के बोर्ड चस्पा होने लगे हैं.

टैंकर चालकों के हाथों पर होम क्वारेंटाइन के ठप्पे लगाकर उन्हें गांवों में ही रोककर रखे जाने के बारे में विदर्भ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (वीपीडीए) की ओर से संभाग प्रशासन और प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय को सूचना देकर इसका हल निकालने की मांग की गई है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि प्रशासन खुद ही ह्यलॉक डाउनह्ण हो गया है. अब तक प्रशासन की ओर से इस समस्या का कोई हल नहीं निकाले जाने से पेट्रोल पंप डीलरों की भी चिंता बढ़ने लगी है. वीपीडीए के अध्यक्ष अमित गुप्ता का कहना है कि पेट्रोल/डीजल के टैंकर चलाने के लिए ड्राइवरों कमी महसूस होने से इनकी शहर में आपूर्ति भी प्रभावित होने लगी है.

गांवों में जाने पर रोक लेते हैं लोग

विदर्भ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता का कहना है कि कोरोना संकट के बीच पेट्रोल/डीजल की निरंतर आपूर्ति के लिए पंप मालिक और ट्रांसपोर्टर अपने टैंकर डिपो में भेज रहे हैं. यहां से पेट्रोल/डीजल भरवाकर इनकी आपूर्ति शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के पंपों में की जा रही है.

हालांकि, डिपो से एक दिन आड़ से आपूर्ति होने से भंडारा, गोंदिया और नागपुर ग्रामीण में रहने वाले टैंकर चालक परेशानी में हैं. एक दिन नागपुर में कहां बिताएंगे ? क्या खाएंगे-पीयेंगे? यह समस्या उन्हें सता रही है. ऐसे में कई टैंकर चालक इस एक दिन के लिए वापस अपने गांव चले जाते हैं. लेकिन देखने में आया है कि खासतौर पर गोंदिया, भंडारा और नागपुर ग्रामीण क्षेत्र के सरपंच व अन्य नागरिक इन टैंकर चालकों को पकड़कर उनके हाथों पर होम क्वारेंटाइन के ठप्पे लगा रहे हैं.

साथ ही उन्हें यह भी धमकी दी जा रही है कि वे ड्राइवरों के घरों पर भी होम क्वारंटाइन के स्टीकर्स चिपका देंगे, ताकि कोई घर से बाहर न निकल पाए. इसकी शिकायत वीपीडीए ने संभाग प्रशासन और प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय से की है. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

संबंधित सरपंचों पर हो कार्रवाई : वीपीडीए

गोंदिया, भंडारा और नागपुर ग्रामीण में जाने वाले टैंकर चालकों के हाथों पर होम क्वारेंटाइन के ठप्पे लगाकर उन्हें गांव में रोककर रखने में स्थानीय संबंधित सरपंचों का भी हाथ होने का आरोप वीपीडीए के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने लगाया है. उनका यह भी कहना है कि इस मामले में दोषी संबंधित सरपंचों पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि जीवनावश्यक वस्तुओं के साथ ही पेट्रोल/डीजल की आपूर्ति सुचारू रूप से होती रहे.

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनानागपुरमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट