West Bengal Postal Circle MTS Recruitment 2020: पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 223 पदों के लिए भर्ती निकली हैं। योग्य वे इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास में पास होना जरूरी है। साथ ही इन पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 18000 से 29700 रुपये के बीच में दिया जाएगा।
आइए जानते हैं अन्य योग्यता व महत्वपूर्ण जानकारियां...
आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकमत उम्र 25 साल निर्धारित की गई है। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथिआवेदन करने की शुरुआती तारीख - 3 फरवरी 2020आवेदन करने की आखिरी तारीख- 17 फरवरी 2020
बता दें कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा। जबकि 15 मार्च 2020 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन चेक करने के लिए आप पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल की आधिकारीक वेबसाइट https://westbengalpost.gov.in/ पर जा सकते हैं।
Postal Circle Recruitment 2020: एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इस पते भर भेजें-
-सबसे पहले पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल वेबसाइट https://westbengalpost.gov.in/ पर जाएं।- होमपेज के सबसे नीचे 'Recruitment' के लिंक पर क्लिक करें। - इसके बाद 'WB Postal Circle MTS Notification 2020' के लिंक पर के क्लिक करें।- इसके बाद में आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।- फॉर्म भरकर आप 'The Chief Postmaster General, West Bengal Circle, Yogayog Bhawan, Kolkata – 700012' पर भेज सकते हैं।