न्यू ईयर 2020 में उत्तर प्रदेश के हजारों यूपी टीईटी अभ्यर्थियों को खुशखबरी मिली है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019 में अभ्यर्भी 22 दिसंबर के लिए जारी प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा दे सकेंगे। वहीं uptet के वे अभ्यर्थी जो इंटरनेट बंद होने के कारण प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सके थे उनके लिए आज (1 जनवरी) से दोबारा वेबसाइट updeled.gov.in खोली जाएगी। परीक्षा 8 जनवरी, 2020 को होगी।
उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में कई जिलों में हुए भारी विरोध प्रदर्शन के चलते 21 जिलों में इंटरनेट बैन करना पड़ा था। जिसके चलते करीब 70 हजार छात्र अपना प्रवेश पत्र 20 दिसंबर तक डाउनलोड नहीं कर सके थे। जो अभ्यर्थी पूर्व में प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं उन्हें दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इ
हिन्दुस्तान में छपी खबर के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने टीईटी परीक्षा के केंद्र बनाए गए स्कूलों में 8 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है। 8 जनवरी को सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और दोपहर 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।
टीईटी को रद्द करने की मांग पर कराने की मांग
8 जनवरी को अखिल भारतीय स्तर पर मजदूर संगठनों और कर्मचारी संगठनों ने मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल बुलाया है। शिक्षा के निजीकरण और फीस बढ़ोत्तरी को लेकर कई छात्र संगठन इस बंद का समर्थन कर रहे हैं। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टीईटी परीक्षा के निर्णय को गलत बताया है। एसएफआई ने परीक्षा 8 जनवरी की जगह किसी अन्य दिन कराने की मांग की है।