UPTET 2019 Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा पहले 22 दिसंबर 2019 को होनी थी लेकिन अब ये 8 जनवरी को आयोजित की गई है। बता दें कि यूपी में CAA को लेकर विरोध के चलते परीक्षा की तारीख बदल दी गई थी।
परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिस जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इस बात की जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने दी।
8 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए राज्यों के सभी डिग्री कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है। ताकि परीक्षा आयोजित करने में किसी भी तरह समस्या न हो।
इस साल UPTET Exam में हिस्सा लेने के लिए रिकॉर्ड 16.34 लाख आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऑफिशल डीटेल्स के मुताबिक 10,68,912 आवेदकों ने प्राइमरी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है ये शिक्षक टेस्ट को पास करने केबाद 5वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ा पाएंगे।
इसी तरह 5,65,337 आवेदकों ने अपर प्राइमरी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन किया है टेस्ट को पास करने के बाद ये 6ठी से 8वीं कक्षा तक पढ़ा पाएंगे।