संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) रविवार (2 जून) को सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) को आयोजित कर रहा है। यूपीएससी हर साल आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और केंद्र में ग्रुप ए के कई पदों पर भर्तियां कराता है। जिसमें 8 साल से अधिक छात्र अप्लाई करते हैं।
2 जून को आयोजित होने वाले यूपीएससी एग्जाम देने जा रहें अभ्यार्थियों को एग्जाम हॉल में प्रवेश करने से पहले कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी चाहिए।
- अभ्यार्थी अपने ई-एडमिट कार्ड की प्रिंट आउट कॉपी जरूर ले लें। - इसके साथ ही अपना एक ओरिजिनल परिचय पत्र जरूर लें। जिसमें फोटो और वो नंबर दर्ज होने चाहिए जो एडमिट कार्ड पर हो। - यदि यूपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड में किसी उम्मीदवार की तस्वीर स्पष्ट नहीं है या तस्वीर के स्थान पर उसका हस्ताक्षर दिखाई देता है, तो उम्मीदवार को एग्जाम के हर सेशन के लिए दो फोटो रख लें। - बिना उन्हें फोटो आईडी कार्ड के साथ परीक्षा में प्रवेश होने की अनुमति नहीं दी जाएगी,। - एग्जाम सेंटर परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। - ओएमआर आंसर सीट पर केवल ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन से ही भरना होगा। किसी अन्य पेन का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा।- अभ्यार्थी एग्जाम सेंटर हॉल के अंदर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान ले जाना मना है।