उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) ने मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर कई विभागों में भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुका है। इच्छुक आवेदक यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही फीस भी ऑनलाइन जमा करना होगा।
यूपीपीएससी मेडिकल एजुकेशन डिमार्पेंट (एलोपैथी) में कई विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 424 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर निर्धारित की गई है। 26 सितंबर 2019 आवेदन की आखिरी तारीख है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 26 सिंतबर 2019 है।
इन विभागों में इतने पदों पर होनी है भर्तियां
कम्यूनिटी मेडिसीम- 16 पदएनेस्थिसियोलॉजी- 37 पदगायनोलॉजिस्ट- 15 पदस्कीन एंड वी.डी.- 13 पदऑपथैल्मोलॉजी- 06 पदजनरल मेडिसिन- 27 पदरेडियोडायगनोसिस- 26 पदई.एन.टी- 08 पदजनरल सर्जरी- 31 पदपाइथोलॉजी- 15 पदटी.बी. एंड चेस्ट- 06 पदफॉरेंसिक मेडिसिन- 09 पदरेडियो थेरेपी- 07 पददंत चिकित्सा- 09 पदन्यूरो सर्जरी- 08 पदओर्थोपेडिक्स- 19 पदसाइकेट्री- 11 पदब्लड बैंक- 15 पदइपिडिमिलॉजिस्ट कम एसिसेंट प्रोफेसर- 05 पद
(नोट- ऐसे कई और विभाग हैं जिनमें भर्तियां निकली है। आवदेक यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकता है)
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये निर्धारित किया गया है। SC-ST के 65 व दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को मात्र 25 रुपये ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। आयु सीमा-अभ्यर्थियों की उम्र 26 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना एक जुलाई 2019 से की जाएगी।