उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने खंड शिक्षा अधिकारी यानि ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) जारी कर दिया है। 309 पदों के लिए खंड शिक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 22 मार्च को होगी। जिन परीक्षार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था वह यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
दिसंबर 2019 में यूपीपीएससी ने बीईओ के 309 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें 5 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा 22 मार्च को सुबह 9.30 से 11.30 बजे आयोजित होगी। परीक्षा दो घंटे की होगी। बीईओ परीक्षा उत्तर प्रदेश के आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, मथुरा, वाराणसी, सीतापुर जिलें के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी।
उत्तर प्रदेश में 13 साल बाद आयोजित हो रही है बीईओ परीक्षा
उत्तर प्रदेश में आखिरी बार 2007 में बीईओ परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद दिसंबर 2019 में इस परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए गए।
दो चरणों में होगी बीईओ परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के बाद इंटरव्यू के लिए 13 गुना अभ्यर्थी सफल घोषित किए जाएंगे। यानि करीब 4000 लोग इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। बीईओ एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 9300 से 34800 का वेतनमान मिलेगा।
ऐसे करें BEO एग्जाम का प्रवेश पत्र डाउनलोड
-यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं-होम पेज पर ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर एग्जाम का लिंक मिलेगा-लिंक क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा-नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, लिंग डालना होगा-इसके नीचे आपको वेरिफिकेशन कोड का ऑप्शन मिलेगा-सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आप डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें-एडमिट कार्ड की कॉपी एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाएं