राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) उत्तर प्रदेश में कई पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। इसके लिए एनएचएम ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक एनएचएम ने अलग-अलग पदों पर 1400 से अधिक पदों पर आमंत्रित किया है। इच्छुक उम्मीदवार नेशनल हेल्थ मिशन यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवदेन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2019 है।
बता दें कि कुल 56 अलग-अलग पदों पर 1400 से अधिक भर्तियां होनी है। ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, डेंटल सर्जन, आयुष एमओ योग विशेषज्ञ, नैदानिक मनोवैज्ञानिक, निगरानी और मूल्यांकन अधिकारी, मनोचिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता, नेत्र सहायक, फिजियोथेरेपिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता, महाप्रबंधक, एक्स-रे तकनीशियन समेत कई अन्य पद शामिल है।
कैसे करें अप्लाई HOW TO APPLY ONLINE:
- उम्मीदवार सबसे पहलेUPNHRM की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upnrhm.gov.in पर जाएं। - होमपजे पर ‘Recruitment Of 1400+ Contractual Vacancies Under NHM,UP’ के लिंक पर क्लिक करें। - यहां आपको अलग-अलग ऑप्शन मिलेगा। - अप्लाई के लिए आपको नया लॉग इन आईडी और पासवर्ड जनरेट करना पड़ेगा। - सबमिशन से पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म और अन्य डीटेल्स दर्ज कर लें। - इसके लिए आपको फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करने होंगे।- एक और बात सबसे पहले आप ध्यानपूर्वक इस वैकेंसी के लिए विज्ञापन पढ़ लें।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-
- उम्मीदवार को कम्युनिटी साइकोलॉजिस्ट (Clinical Psychologist)- क्लिनीकल साइकोलॉजी या साइकोलॉजी में M.A. की डिग्री होनी चाहिए।- सोशल वर्कर (Social Worker)- सोशियोलॉजी/सोशल वर्क में ग्रेजुएशन के साथ लोक स्वास्थ्य में 02 साल का एक्सपीरिंयस होना चाहिए।- सीनियर ट्यूबरक्लोसिस लेबोरेटरी सुपरवाइजर (STLS)- इसके लिए स्नातक या मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या इसके समकक्ष योग्यता।- उम्मीदवार को एक्स-रे तकनीशियन - 12वीं पास के साथ रेडियोग्राफी में डिप्लोमा जरूरी।