स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने सोमवार (14 अक्टूबर) को एसएससी जेई परीक्षा का आंसर की जारी हो गया। जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी जेई की परीक्षा दी है वो अपना आंसर की एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही साथ एसएससी जेई आसंर की 2018 डाउलडोल भी कर सकते हैं।
यहाँ क्लिक करके SSC JE Answer key डाउनलोड करें
मालूम हो कि एसएससी ने जूनियर इंजिनियर ( सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी एंड कॉन्ट्रेक्ट) भर्ती 2019 के लिए एग्जामिनेशन कराया था। एसएससी जेई पेपर 1 का एग्जाम 23 सितबंर से 27 सितंबर तक आयोजित कराया गया था। यह एग्जाम पूरे भारत में कई सेंटर पर कंप्यूटर बेस्ड पर कराया गया था।
ऐसे करें चेक (How to check the SSC JE Paper 1 2018 Exam answer key)
- सबसे पहले अभ्यर्थी एसएसस की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। - होमपेज पर ‘Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contract) Examination - 2018, Uploading of Tentative Answer Keys’ के लिंक पर क्लिक करें।- इसके बाद अभ्यर्थी रिस्पांस शीट, टेंटेटिव आसंर की और सबमिशन ऑफ रिप्रजेंटेशन के लिंक पर क्लिक करें। - इसके बाद अभ्यर्थी ‘click here to go to the login page’ पर क्लिक करें। - यहां अपने रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। - यहां आपको एग्जाम डेट दर्ज करें और सबमिट करें। - कुछ देर बाद आसंर की आपके होमस्क्रीन पर होगा। - अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट जरूर करा लें।