नई दिल्ली, 6 मई। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कॉमन ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL 2018) परीक्षा 2018 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख 21 अप्रैल 2018 निर्धारित की थी लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इसे शनिवार 5 मई को जारी किया गया है।
बीदे दिन जारी हुए STAFF SELECTION COMMISSIONC के COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION 2018 के नोटिफिकेशन में ग्रुप 'B' और ग्रुप 'C' के पदों पर 4 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इस नोटिफिकेशन को विस्तार से पढ़ने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इसे पढ़ सकते हैं। Notice- Combined Graduate Level Examination 2018
योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि SSC हर साल स्नातक (Graduate) स्तर की परीक्षा आयोजित कराता है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है।
ग्रुप B और C के लिए वेतनमानउम्मीदवारों को उनके रैंक के मुताबिक विभाग का आवंटन किया जाता है। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। एसएससी ने सीजीएन ग्रुप बी के लिए पे स्केल 9,300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक जबकि ग्रुप सी के लिए 5,200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये तय किया है।
ग्रुप B और C के लिए आयु सीमएसएससी सीजीएल ग्रुप 'C' के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 27 साल तय की गई है वहीं ग्रुप 'B' के लिए एप्लाइ करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए के लिए ऊपरी आयु सीमा में केंद्रीय सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन करने अंतिम तिथि और परीक्षा की तिथिसीजीएल के इस एक्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून 2018 तय की गई है। एसएससी के इस नोटिफिकेशन के मुताबिक इसके लिए होने वाली कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (Tier-1) 25 जुलाई और 20 अगस्त को होगी। जबकि Tire-2 और Tire-3 की परीक्षा की तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है।