RBI Assistant Prelims 2020: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2020 की मार्कशीट सोमवार जारी कर दी है। जिन परीक्षार्थियों ने आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स का एग्जाम दिया वे आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। आरबीआई ने परीक्षा का परिणाम मार्च के पहले सप्ताह में ही जारी कर दिया था। अब स्कोर कार्ड जारी किया है।
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स मार्कशीट के लिए डायरेक्ट लिंक
RBI Assistant Prelims Score Card 2020: ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड
-अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं- Opportunities@RBI under ‘more links' क्लिक करें-‘current vacancies’ के तहत ‘results’ पर क्लिक करें- रिजल्ट्स पर पर क्लिक करें-मांगी गई सूचना को भरक लॉग-इन करें-नतीजा आपके सामने होगा
आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के लिए जरूरी बातें
-प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) होगी.- मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए अभ्यर्थियों को 135 मिनट का समय मिलेगा.- इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे.- मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) देनी होगी.- एलपीटी परीक्षा संबंधित क्षेत्र में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा में होगी.- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के बाद होगा.