पंजाब बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा का आयोजन दो बार टाला गया है। अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप अपने ऐडमिट कार्ड पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
जिस तरह से अन्य परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जरूरी होता है ठीक उसी तरह पीएसटेट एडमिट कार्ड (PSTET Admit Card) 2020 भी एक जरुरी दस्तावेज। इसे परीक्षा के दौरान साथ ले जाना जरुरी है। इसके बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि पीएसटेट परीक्षा 2018 का आयोजन दो बार टाला गया है पहले इस परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाना था लेकिन प्राशनिक कारणों इसे 5 जनवरी के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया। इसके बाद पंजाब बोर्ड ने 5 जनवरी को भी परीक्षा को टाल दिया और इसे 19 जनवरी के लिए शेड्यूल कर दिया है।एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख, परीक्षा केन्द्र का पता और परीक्षा शेड्यूल आदि की जानकारी होती है। इस परीक्षा का आयोजन दो मीटिंग में संपन्न होगा। पहली मीटिंग की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी मीटिंग की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक संपन्न होगी।PSTET Admit Card 2020 Download करने के लिए नीले रंग के दिख रहे इस लिंक पर क्लिक करें।