सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को अब अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर भर्तियों के बारे में जानकारी पाने की जरूरत नहीं है. अब आप हर दिन आसानी से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा निकाले गए भर्तियों के बारे में यहां जान पाएंगे. हम आपको 10वीं, 12वीं, स्नातक स्तर की नौकरियों का अपडेट लगातार देते रहेंगे. इसमें जॉब्स नोटिफिकेशन, एग्जाम सेंटर, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू और नतीजों के सारी जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी. ताजा अपेडट के लिए जुड़ें रहें यहां...
18 Mar, 20 05:20 PM
कर्मचारी चयन आयोग की सीएचएसएल परीक्षा शुरू
SSC CHSL Tier 1 exam 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती 2019 (सीएचएसएल) के पहले चरण की परीक्षा मंगलवार (17 मार्च) से शुरू हो गई। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए बॉयोमैट्रिक हाजिरी को बंद कर दिया गया। वही परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आने की इजाजत मिली.
18 Mar, 20 05:12 PM
इंडियन एयरफोर्स रद्द की परीक्षा
कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती को अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक रद्द कर दिया है। यह परीक्षा 19 से 23 मार्च के बीच होने वाली थी। इंडियन एयरफोर्स के प्रवक्ता अनुपम बनर्जी ने कहा, कोरोना वायरस के महामारी के बीच 86 शहरों में होने वाली एयरमैन रिक्रूटमेंट परीक्षा टाल दी गई है। यह परीक्षा अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जा सकती है।
18 Mar, 20 05:12 PM
सेना ने सभी सर्विस सेलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू स्थगित किए
भारतीय सेना में अफसरों की भर्ती के लिए सर्विस सेलेक्शन कमीशन द्वारा लिए जाने सभी इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर लिया गया है। इंटरव्यू इलाहाबाद, भोपाल समेत देश भर के कई केंद्रों में आयोजित होनी थी
18 Mar, 20 01:53 PM
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा के नतीजे जारी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी और 'डी' भर्ती परीक्षा 2018 के स्किल टेस्ट नतीजे जारी हो गए हैं। जिन परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर नतीजे देख सकते हैं। स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी और 'डी' (ग्रुप-सी) भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 15 अप्रैल 2019 को आयोजित की गई थी।
18 Mar, 20 10:00 AM
गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली भर्तियां
गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) ने असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर इंजीनियर समेत 69 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये पद तीन से पांच साल के अनुबंध पर भरे जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख तीन अप्रैल 2020 है। इच्छुक उम्मीदवार gmrc की वेबसाइट (https://www.gujaratmetrorail.com/) पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
18 Mar, 20 09:57 AM
बिहार परिवहन विभाग में साल के अंत होगी सैकड़ों पदों पर भर्तियां
बिहार परिवहन विभाग इस साल के अंत तक 804 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. इसमें 496 चलंत सिपाही, 212 अवर निरीक्षक और 90 एमवीआई के पद हैं।
18 Mar, 20 09:54 AM
अप्रैल महीने में जारी हो सकती है RRB NTPC के एडमिट कार्ड
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे की भर्तियों के लिए एग्जामिनेशन कंडक्टिंग एजेंसी (ECA) बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं। ईसीए बनने के बाद ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी। परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी का चयन अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक कर लिया जाएगा। चयनित एजेंसी सभी आवेदनों की जांच के बाद तीन चरणों वाली भर्ती परीक्षा आयोजित करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
18 Mar, 20 09:52 AM
अब CET के जरिए 3 महीने में मिल जाएगी पोस्टिंग
सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं को अब और भी पारदर्शी तथा सुरक्षित बनाने की तैयारी चल रही है. इसलिए सरकार एक एंटी-चीटिंग उपकरण तैयार करने पर विचार कर रही है, जो केंद्र सरकार की नौकरियों में भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) में इस्तेमाल किए जाएंगे.
प्रस्ताव है कि सीईटी को नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा कराया जाना चाहिए. नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) एक यूनिवर्सल बॉडी है जो ग्रुप बी और सी के पदों के लिए प्रवेश स्तर की परीक्षाएं आयोजित करती है. इसमें स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भर्ती एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के स्कोर तीन साल के लिए मान्य होंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें