साल 2017 गुजर चुका है और आप एक नए साल में प्रवेश कर चुके हैं, जाहिर है आप एक नई उम्मीद लगाए बैठे हैं। अगर आप बेरोजगार हैं या फिर नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो 2018 आपके बेहतर हो सकता है। इस साल नौकरियों की बहार आ सकती है। जानकारों का मानना है कि इस वर्ष में नौकरियों के लिए सुनहरे अवसर हो सकते हैं। साथ ही अच्छी सैलरी की भी उम्मीद लगाई जा सकती है।
उनका मानना है कि रोजगार बाजार साल 2017 में नोटबंदी और जीएसटी की वजह से ठंडा रहा है तथा लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। लिहाजा, इस नए साल में बेहतर अवसर प्रदान किए जा सकते हैं।
जानकारों के अनुसार, साल 2017 में नौकरियों में 8 से 10 फीसदी की औसतन ग्रोथ हुई है। अब 2018 में यह बढ़ सकती है। अनुमान है कि यह बढ़कर 10 से 12 फीसदी हो सकती है। सैलरी के लिहाज से भी 2018 बेहतर रहने वाला है।
इस साल कर्मचारी आईटी सेक्टर में 8 फीसदी, आईटीईएस सेक्टर में 10 से15 फीसदी, फार्मा और लाइफसाइंसेज सेक्टर में 8 से15 फीसदी, ई-कॉमर्स और स्टार्टअप्स में 15 फीसदी, एफएमसीजी और कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में 8-15 फीसदी अप्रेजल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिक्की-नैस्कॉम और ईएंडवाई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनियां अपने बिजनेस को दोबारी बेहतर तरीके से खड़ा कर रही हैं। साथ ही साथ काम करने के तरीके को 2022 तक पूरा बदल दिया जाएगा। इसके अलावा मोदी सरकार अपने आगामी बजट में राष्ट्रीय रोजगार नीति भी ला सकती है।