संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) को रद्द कर दिया है। यूपीएससी 23 मार्च से तीन अप्रैल 2020 तक सिविल सर्विस मेन एग्जाम 2019 में सफल परीक्षार्थियों का इंटरव्यू लेने वाली थी। नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। यूपीएससी मुख्य परीक्षा का आयोजन 20-29 सितंबर 2019 तक किया गया था।
जानिए कौन-कौन सी परीक्षाएं हुई हैं रद्द
एसएससी जेई 2019 परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग ने (एसएससी) जूनियर इंजीनियर रिक्रूटमेंट एग्जाम 2019 को कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया है। एसएससी जेई एग्जाम 2020 तीस मार्च और 2 अप्रैल को होने वाली थी।
एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 2019
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस के खतरे के बीच एसएससी ने 16 मार्च सीएचएसएल परीक्षा के एक पेपर का आयोजन कर चुका है। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही ssc.nic.in पर की जाएगी।
गुजरात कॉमन इंट्रेस टेस्ट स्थगित
गुजरात कॉमन इंट्रेस टेस्ट (GUJCET) 31 मार्च को होने वाली थी। 18 मार्च को जीयूजेसीईटी एडमिट कार्ड भी जारी हो गया था। इसी बीच गुजरात में कोरोना वायरस के दो केस सामने आने के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द
छत्तीसगढ़ में भले ही कोरोना वायरस का एक ही मामला सामने आया है। लेकिन सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार ने सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है।
पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 रद्द
पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक कोरोना वायरस की वजह से राज्य में होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। पंजाब सरकार गुरुवार को सभी ट्रांसपोर्ट सेवाएं रद्द कर दी है। वहीं राज्य में कहीं भी एक साथ 20 लोगों के जमा होने पर रोक हैं।
हिमाचल प्रदेश अग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी मिड-सेमेस्टर परीक्षा रद्द
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (HPAU), पालमपुर ने COVID-19 के प्रकोप के मद्देनजर अपनी ऑन-गोइंग मिड सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।