राजस्थान सरकार जल्द ही 2,500 होमगार्ड की भर्ती करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक सरकारी बयान के अनुसार, सरकार के इस फैसले से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और होमगार्ड की रिक्तियां भी पूर्ण रूप से भरी जा सकेंगी।
सरकार को उम्मीद है कि इस भर्ती से राज्य पुलिस और प्रशासन को यातायात प्रबन्धन, कानून-व्यवस्था, निर्वाचन, रात्रि गश्त आदि से सम्बन्धित आवश्यकताओं में सहयोग के लिए होमगार्ड उपलब्ध होंगे।
वहीं, राजस्थानहाई कोर्ट नौकरी का सुनहरा मौका दे रहा है। राजस्थानहाई कोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए 69 भर्तियां निकली है। इच्छुक अभ्यर्थी यहां अप्लाई कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन कुल पदों में 22 एससी और 16 एसटी, 8 पद ओबीसी, 2 पद एमबीसी, 4 पद ईबीसी के लिए आरक्षित हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रेसकाइव्ड फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2019 है।