नई दिल्ली, 2 अक्टूबर: रक्षा मंत्रालय, क्वालिटी एश्योरेंस इस्टेब्लिशमेंट (मिलिट्री एक्सप्लोसिव) ने 12वीं पास के लिए बड़ी संख्या भर्तियां निकाली है। इसके लिए आवदेन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी क्वालिटी एश्योरेंस इस्टेब्लिशमेंट (मिलिट्री एक्सप्लोसिव) ने नोटिफिकेशन जारी किया दी है। इन पदों के लिए भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत होनी है।
शैक्षणिक योग्यता 1. आवेदक को बारहवीं पास होना अनिवार्य है या आवेद मान्यता प्राप्त बोर्ड से इसके समकक्ष पास हो। 2. आवेदक की इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। 3. इसके अलावा आवेदक के पास राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खेल में देश का प्रतिनिधित्व किया हो या किसी इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में या स्टेट स्कूल वॉलीबॉल टीम का हिस्सा हो। या फिर वॉलीबॉल के नेशनल एफिशियंसी ड्राइव में उसे फिजिकल एफिशियंसी में नेशनल अवार्ड मिला हो। आयु सीमा- पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन करने की आखिरी तारीख -आवेदक 22 अक्टूबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदनमांगे गए फॉर्मेट में ठीक तरह से एप्लीकेशन फॉर्म भरकर इस पते पर भेज दें- The Quality Assurance Officer, Quality Assurance Establishment (Military Explosive), Khamaria, Jabalpur – 482005