लाइव न्यूज़ :

BPSSC Recruitment 2019: बिहार पुलिस में 2446 पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें पूरी डिटेल्स

By स्वाति सिंह | Updated: August 22, 2019 10:04 IST

BPSSC Recruitment 2019: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर भर्तियां जारी की हैं। उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार पुलिस अवर सेवा आयोगने बिहार पुलिस में 2446 पदों की भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

BPSSC Recruitment 2019: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों के लिए आमंत्रित किया है। बीपीएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है। इच्छुक उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।  इन पदों के के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2019 है। 

बता दें कि इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के किए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही बिहार के आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। उम्मीदवार का 01.01.2019 अथवा इसके पहले किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

इन पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। इन पदों भर्ती प्री और मेन्स परीक्षा के जरिए होगा। दोनो परीक्षाओं में सफल होने के उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। 

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर भर्तियां जारी की हैं। उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले प्रारंभिक और फिर मुख्य. इन दोनों परीक्षाओं में पत्र बहुकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा।

प्रारंभिक परीक्षा- प्रारंभिक परीक्षा में 200 नंबर का एक पत्र होगा. जिसमे कुल 100 प्रश्न होंगे। जिसके लिए समय सीमा दो घंटे के लिए निर्धारित हुई है. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और समसमायिक मुद्दों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

मुख्य परीक्षा- प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे। पहले पत्र में 200 अंकों का सामान्य हिंदी के सवाल होंगे जिसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा। इसमें 100 सवाल होंगे जिनमें तीस प्रतिशत अंक प्राप्त कर्ण अनिवार्य होगा। इसके बाद दूसरी परीक्षा में समान्य अध्ययन, समान्य  विज्ञान, नागरिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल, गणित और मानसिक योग्यता के जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। दूसरी परीक्षा भी 200 अंकों के लिए होगा। जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे इसके लिए भी दो घंटे का समय निर्धारित किया जाएगा।

इन दोनों परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

फिजिकल टेस्ट परीक्षाः

निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।(1) दौड़ -

पुरूषों के लिए -एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा - 6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित हांगे)।

महिलाओं के लिए - एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा -6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित हांगी)।(2) ऊंची कूद - पुरूषों के लिए - न्यूनतम 4 फीट                         महिलाओं के लिए - न्यूनतम 3 फीट

(3) लंबी कूद - पुरूषों के लिए - न्यूनतम 12 फीट                    महिलाओं के लिए- न्यूनतम 9 फीट(4) गोला फेंक - पुरूषों के लिए - 16 पाउण्ड का गोला                       न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा ।                      महिलाओं के लिए - 12 पाउण्ड का गोला                      न्यूनतम 10 फीट फेंकना होगा।

सैलरी और पद 

पदवेतनमानरिक्तियों की संख्या
सब इंस्पेक्टरलेवल-6 (35,400-1,12,400)2064
सर्जेंटलेवल-6 (35,400-1,12,400)215
असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (सीधी भर्ती)लेवल-5 (29,200-92,300)125
असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (एक्स सर्विसमैन)लेवल-5 (29,200-92,300)42

रजिस्ट्रेशन करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान-

आवदेक का नाम 10वीं के प्रमाणपत्र के अनुसार ही होना चाहिए। इसमें मिस्टर, मिस या श्री, श्रीमती जैसे उपसर्ग की अनुमति नहीं है।

इसके साथ ही आवेदक अपनी राष्ट्रीयता भारतीय के रूप में भी भरे। क्योंकि इन पदों के लिए भारत का नागरिक होना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के लिओए आवेदक वैध और सक्रिय नंबर ही दर्ज कराए। आवेदन के लिए ईमेल आईडी का होना आवश्यक है। इसके द्वारा ही आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

यदि आप बिहार के निवासी हैं तो वहां का डोमिसाइल जरूर लगाएं। आवदेक को अपने वर्ग के चयन के बाद उसे सत्यापित करने के लिए प्रमाण पत्र भी देना होगा। इसके अलावा आवेदन-पत्र भरने के पहले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित लें कि वे दिनांक- 01.01.2019 को निर्धारित आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आदि सभी पात्रता को पूर्ण करते हैं।    

टॅग्स :सरकारी नौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKendriya Vidyalaya Recruitment 2025: केंद्र ने लगभग 15,000 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की, कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

भारतRRB NTPC: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कर रहा है 5,810 पदों के लिए भर्ती, चेक करें डिटेल्स

भारतRRB NTPC 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड में 5,810 पदों के लिए पंजीकरण शुरू, जानें पात्रता, चयन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

भारतयूपी में दो साल पहले बना शिक्षा सेवा चयन आयोग, पहले आयोग के अध्यक्ष का रिक्त पद भरा जाएगा, फिर होगी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा, हजारों पद खाली

भारतDSSSB Jobs 2025: दिल्ली में सहायक प्राथमिक शिक्षक के 1,180 पदों के लिए निकली भर्ती, जानें पंजीकरण, पात्रता, परीक्षा पैटर्न की सारी जानकारी

रोजगार अधिक खबरें

रोजगारइसरो, बीपीएससी, राजस्थान सरकारी सेवा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के प्रतियोगी यहां जानें सब कुछ

रोजगारUPPBPB UP Police Recruitment 2022: जल्द होगी 26,382 पदों पर सिविल पुलिस और फायरमैन की भर्ती, जाने लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका

रोजगाररेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

रोजगारदिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स

रोजगारSUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ