सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) बिहार ने राज्य पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वो बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड आप ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा 12 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी देनी होगी। इस जानकारी के बिना अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ये जानकारी पहले से अपने पास रखें।
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाक या ईमेल के जरिए नहीं भेजा जाएगा। इसके लिए आवेदक को अपना एडमिट कार्ड लॉगइन आईडी और पासवर्ड के जरिए से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड करना होगा। इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा।
पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे एग्जाम सेंटर में पहुंचना होगा। वहीं, परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। दोनों ही शिफ्ट में अभ्यर्थी को एग्जाम के लिए 2-2 घंटे का समय मिलेगा।