प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 25 दिसंबर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के चिलावां गाँव में शुक्रवार की रात एक युवक के गले पर चाक़ू से वार कर हत्या कर दी गयी। उसका शव गांव के नाले से मिला है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार ने बताया कि चिलावां गाँव निवासी जीतेन्द्र उर्फ़ सुनील कुमार (30) बीती रात गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। उन्होंने बताया कि युवक के गले पर चाकू से वार करके उसकी हत्या की गयी हैl युवक के पिता राम नरेश क़ी तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच क़ी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।