नई दिल्ली: दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी की लिस्ट में दिल्ली लगातार दूसरे साल दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शीर्ष पर है। 2021 की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार उच्चतम औसत वार्षिक PM2.5 सांद्रता वाले राजधानी शहरों की सूची में दिल्ली सबसे ऊपर है। इस लिस्ट में 117 शहर शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2021 में भारत मध्य और दक्षिण एशिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में से 12 का घर रहा। वहीं, इस लिस्ट में ढाका (बांग्लादेश), अन जामेना (चाड), दुशांबे (ताजिकिस्तान) और मस्कट (ओमान) का नंबर दिल्ली के बाद है।
यही नहीं, रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि पिछले साल दिल्ली में PM2.5 सांद्रता में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो साल 2020 में 84 ug/m3 से बढ़कर 96.4 ug/m3 हो गई। भारत का कोई भी शहर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वायु गुणवत्ता दिशानिर्देश 5 µg/m3 पर खरा नहीं उतर पाया है। पिछले साल भारत के 48 प्रतिशत शहर 50 µg/m3 से अधिक या डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के 10 गुना से अधिक थे।
रिपोर्ट दुनिया भर के 117 देशों के 6,475 शहरों के PM2.5 डेटा पर आधारित है, और IQAir द्वारा तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मध्य और दक्षिण एशिया में दुनिया की कुछ सबसे खराब वायु गुणवत्ता थी और 2021 में दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में से 46 का घर था। भारत, ईरान, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित मध्य और दक्षिण एशिया क्षेत्र में राजस्थान के अलवर में भिवाड़ी सबसे प्रदूषित क्षेत्रीय शहर था, जिसका औसत PM2.5 प्रति घन मीटर 106.2 माइक्रोग्राम था।