बलिया (उप्र), 19 मई जिले के फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली ग्राम में एक महिला ने पति द्वारा मायके जाने से मना करने के बाद मंगलवार को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली ।
फेफना थाना के प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली ग्राम में कल तड़के ज्योति सिंह (31) ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि ज्योति अपने इंजीनियर पति के साथ गत एक मई को लॉकडाउन के कारण दिल्ली से घर लौटी थी। वह पिछले दो दिन से पति पर मायके जाने और दिल्ली लौटने को लेकर दबाव बना रही थी। पति के कथित तौर पर मना करने के बाद ज्योति ने यह कदम उठाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।