लाइव न्यूज़ :

ATM से पैसे निकालना अब हो जाएगा महंगा, RBI ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के प्रयोग शुल्क में की बढ़ोतरी 

By वैशाली कुमारी | Updated: August 1, 2021 22:44 IST

बैंकों या व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों द्वारा एटीएम मशीन लगाने और रखरखाव शुल्क की बढ़ती लागत को देखते हुए, केंद्रीय बैंक ने एटीएम लेनदेन शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है।

Open in App
ठळक मुद्देइस महीने से आपको ATM (एटीएम) से नकदी निकालने के लिए अधिक शुल्क देना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को 1 अगस्त, 2021 से, इंटरचेंज शुल्क में वृद्धि करने की अनुमति दी है। RBI ने पैसों के लेनदेन के लिए इंटरचेंज शुल्क ₹15 से बढ़ाकर ₹17 कर दिया है। 

इस महीने से आपको ATM (एटीएम) से नकदी निकालने के लिए अधिक शुल्क देना होगा। बैंक एटीएम लेनदेन के लिए इंटरचेंज शुल्क बढ़ाने के लिए तैयार हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को 1 अगस्त, 2021 से, इंटरचेंज शुल्क में वृद्धि करने की अनुमति दी है। एटीएम के  रखरखाव की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए, RBI ने पैसों के लेनदेन के लिए इंटरचेंज शुल्क ₹15 से बढ़ाकर ₹17 कर दिया है। 

इंटरचेंज शुल्क वह शुल्क है जो व्यापारी के बैंक खाते से भुगतान होता है, जब भी कोई ग्राहक क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करता है। इससे पहले, बैंक प्रत्येक नकद लेनदेन के लिए 15 रुपये और प्रत्येक गैर-नकद लेनदेन के लिए 5 रुपये का इंटरचेंज शुल्क चार्ज था। 

बैंकों या व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों द्वारा एटीएम मशीन लगाने और रखरखाव शुल्क की बढ़ती लागत को देखते हुए, केंद्रीय बैंक ने एटीएम लेनदेन शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। RBI ने लगभग सात साल बाद एटीएम लेनदेन शुल्क में बढ़ोत्तरी की है। आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा कि, आखिरी बार एटीएम लेनदेन के लिए इंटरचेंज शुल्क में परिवर्तन अगस्त 2012 में किया गया था, जबकि ग्राहकों द्वारा दिये गये शुल्कों को अंतिम बार अगस्त 2014 में बढ़ाया गया था।

ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने अभी 5 ट्रांजैक्शन मुफ्त में कर पाएंगे। इसमें दोनों तरह के लेनदेन शामिल हैं। लिमिट से ज्यादा लेन-देन होने पर, प्रत्येक लेनदेन के लिए 20 रुपये की अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। पैसे निकालने के लिए अन्य बैंक के एटीएम का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए मेट्रो शहरों में तीन और गैर-मेट्रो शहरो में पांच मुफ्त एटीएम लेनदेन की अनुमति है। आरबीआई ने अब इस इंटरचेंज शुल्क को 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये प्रति लेनदेन कर दिया है, जो 1 जनवरी, 2022 से लागू होगा।

अगस्त महीने से, ICICI बैंक के ग्राहकों को एक महीने में मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद सहित छह मेट्रो स्थानों में पहले 3 ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे। नए शुल्क सिल्वर, गोल्ड, टाइटेनियम और वेल्थ कार्डधारकों के लिए लागू होंगे।

बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ने पहले जुलाई से अपने एटीएम और बैंक शाखाओं से नकद निकासी के लिए शुल्क बढ़ाया था। बीएसबीडी खाताधारकों के लिए, हर महीने चार मुफ्त नकद निकासी की सीमा तय की गई है, जिनमें एटीएम और बैंक दोनों शामिल हैं। बैंक अब फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज करता है।

टॅग्स :एटीएम कार्डभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)डेबिट कार्ड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई