लाइव न्यूज़ :

जम्मू कश्मीर में सर्दियों के बाद विधानसभा चुनाव के लिए दबाव बनाना जारी रखेंगे : आजाद

By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:05 IST

Open in App

भद्रवाह/जम्मू, 22 दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर के लोगों को एक लोकप्रिय सरकार प्रदान करने के लिए सर्दियों के महीनों के बाद केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर दबाव बनाना जारी रखेगी।

आजाद ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू कश्मीर में अपने ‘‘छद्म शासन’’ से खुश है और कहा कि ऐसी सरकार ‘जिसके पास दिमाग, आंख, कान और दिल नहीं है, उसे सत्ता से बाहर कर देना चाहिए।’

आजाद ने डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यहां भीषण सर्दी पड़ती है। इसलिए, इस समय चुनाव कराना संभव नहीं हैं। हालांकि, हम केंद्र सरकार पर सर्दियों के बाद चुनाव कराने के लिए दबाव बना रहे हैं और हम लोगों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर में एक निर्वाचित सरकार सुनिश्चित करने को लेकर ऐसा करना जारी रखेंगे।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि कौन मुख्यमंत्री बने और कौन सी पार्टी सत्ता में आए। उन्होंने कहा, ‘‘यह मतदाताओं की पसंद है कि वे किसे मौका देना चाहते हैं लेकिन मेरा अनुरोध है कि धर्म के आधार पर वोट न दें।’’

भाजपा का नाम लिए बिना जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सरकार को शासन करने का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन शासन करने का शौक है। आजाद ने कहा, ‘‘उन्होंने 2015 में एक क्षेत्रीय पार्टी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) के साथ गठबंधन किया और बाद में उपराज्यपाल के माध्यम से छद्म शासन करने के लिए इससे बाहर निकल गए। पहले, लोग अपनी शिकायतों के निवारण के लिए अपने चुने हुए प्रतिनिधियों के पास जाते थे, लेकिन सरकार नहीं रहने के बाद लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है क्योंकि उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है।’’

भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों का जिक्र करते हुए आजाद ने कहा कि समय बदल गया है और आज स्थिति इस हद तक पहुंच गई है कि विभिन्न दलों के नेता दूसरों के साथ ‘‘बिच्छू या सांप’’ जैसा व्यवहार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...सबसे पहले हम सब इंसान हैं और हमारा मकसद किसी भी धर्म या क्षेत्र के लोगों की सेवा करना होना चाहिए। हम सभी भारतीय हैं और देश हम सभी का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की