नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा है कि देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के सभी राज्यों की व्यापक तौर पर पिछले हफ्ते चर्चा हुई थी। जिसमें लॉकडाउन को दो हफ्ते तक बढ़ाने को लेकर आम सहमति बनती दिखी थी। इसी वजह से देश के आठ राज्यों पीएम मोदी के ऐलान के पहले 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने 19 दिन का लॉकडाउन लागू किया है। पिछली बार 21 दिनों का लॉकडाउन थ। तो फिर क्या वजह है कि पीएम मोदी ने 30 अप्रैल की जगह 3 मई तक का लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया है।
30 अप्रैल की जगह तीन मई तक का लॉकडाउन जारी रखने और राज्यों द्वारा अनुशंसित 30 अप्रैल के बजाय 3 मई तक लॉकडाउन के विस्तार पर सरकारी सूत्रों का कहना है, 1 मई को सार्वजनिक अवकाश है, 2 मई को शनिवार है और 3 मई को रविवार है। इसलिए ये लॉकडाउन को 3 मई तक रखने का फैसला लिया गया है। मई को विश्व मजदूर दिवस की छुट्टी है।
20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा है, अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा। उसके बाद जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।
देश के इन आठ राज्यों ने पीएम मोदी के ऐलान से पहले ही बढ़ा दिया था लॉकडाउन की अवधि
पीएम मोदी के ऐलान के पहले ही तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश ने सोमवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक विस्तार देने की आधिकारिक घोषणा की। इन दोनों राज्यों के अलावा ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक पहले ही यह कदम उठा चुके हैं। इन राज्यों में भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। लेकिन पीएम मोदी के ऐलान के बाद अब यहां भी 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
भारत में कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा मरीज, 339 लोगों की मौत
14 अप्रैल के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के 10,363 केस हो गए हैं। 339 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,363 हो गई है। इसमें इसमें 8,988 एक्टिव मामले हैं। 1035 ठीक डिस्चार्ज / विस्थापित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1,211 नए मामले सामने आए हैं और 31 मौतें हुई हैं।