दिल्ली-NCR में भारी बारिश, सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

By स्वाति सिंह | Published: July 26, 2018 08:05 AM2018-07-26T08:05:23+5:302018-07-26T08:05:56+5:30

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के लगभग इलाकों में बारिश होनी है। वहीं इसके चलते तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की कई है।

weather updates: Heavy rain in Delhi-NCR on Thursday | दिल्ली-NCR में भारी बारिश, सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

दिल्ली-NCR में भारी बारिश, सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

नई दिल्ली, 26 जुलाई: दिल्ली एनसीआर में अब मौसम ने अपना रुख बदला है। यहां गुरुवार सुबह से से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। चौराहों, बस्तियों, कालोनियों, और सड़कों जहां भी नजर दौड़ाएं सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वहीं बारिश की वजह से सड़कों पर जगह-जगह जाम लगा हुआ है।  इसके चलते ऑफिस जाने वालों को परेशानी हो रही है। 

मौसम विभाग ने भी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके चलते तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की कई है।  27 जुलाई के बाद मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज बारिश होने की उम्मीद है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कों पर अब भी घुटनों तक पानी भर हुआ है। जिसके चलते सड़क मार्गों पर यातायात जमकर प्रभावित हो रहा है।

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: पाकिस्तान को चौथी बार युद्ध में मिली भारत से हार, चार जवानों को मिला परमवीर चक्र

वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, साथ ही अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में बादल फटने का आसार है। बादल फटने की आसार की वजह से राज्य में अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सर्तक रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने रेड अलर्ट के माध्यम से चेतावनी जारी की है। बारिश अगर शुरू होगी तो ये सिलसिला 7-8 दिन तक चल सकती है।

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: मशहूर शायरों के इन 10 शेरों से दें शुभकामनाएँ

इसके साथ ही मौसम विभाग ने गोवा, मध्य प्रदेश और दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है जबकि कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: weather updates: Heavy rain in Delhi-NCR on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे